www.prayagrajpvtiti.blogspot.com

Monday, 22 May 2017

एन०सी०वी०टी०/एस०सी०वी०टी० पाठ्यक्रम के अन्तर्गत शैक्षिक योग्यता

व्यवसायों का संक्षिप्त परिचय

एन०सी०वी०टी०/एस०सी०वी०टी० पाठ्यक्रम के अन्तर्गत शैक्षिक योग्यता 
आधारित चयन हेतु व्यवसाय, कोड, अनुमन्य शैक्षिक योग्यता कोड एवं उनका संक्षिप्त परिचय।

क्र०
सं०
कोड 
सं०
व्यवसाय प्रशिक्षण अवधिआर्हकारी शैक्षिक योग्यताशैक्षि०
यो० कोड
संक्षिप्त परिचय
1.22आशुलिपि हिन्दीएक वर्षइंटरमीडिएट हिन्दी (प्रारम्भिक हिन्दी विषय नहीं) स्नातक, स्नातकोत्तर को वारीयता8हिन्दी भाषा का सांकेतिक भाषा में लिखना और उसे टाइप मशीन पर टंकण करना।
2.23आशुलिपि अंग्रेजीएक वर्षइंटरमीडिएट अंग्रजी विषय के साथ (प्रारम्भिक अंग्रेजी विषय नहीं) स्नातक, स्नातकोत्तर को वारीयता8अंग्रेजी भाषा का सांकेतिक भाषा में लिखना और उसे टाइप मशीन पर टंकण करना।
3.27शीटमेटल वर्करएक वर्षकक्षा-8 (हाई स्कूल वरीयता)1धातु के चादर से आवश्यक वस्तुएं बनाना जैसे बक्से अलमारियां विभिन्न प्रकार के कैबिनेट, मोटर बाडी आदि का कार्य।
4.28वेल्डर गैस एण्ड इलक्ट्रिकएक वर्षतदैव1धातु के बने हुए पुर्जे एवं अन्य सामग्री जैसे ग्रिल आदि को गैस एवं विद्युत धारा द्वारा जोड़कर बनाना।
5.30इलेक्ट्रोप्लेटरदो वर्ष10 वाँ पास (10 + 2 व्यवस्था के अन्तर्गत अथवा उसके समकक्ष)2विद्युतीय विधि द्वारा पुर्जे पर विभिन्न धातुओं की कलई करना।
6.31मैकेनिक एग्रीकल्चर मशीनरीदो वर्षतदैव2कृषि सम्बन्धी विभिन्न उपकरणों, यन्त्रों का रख-रखाव मरम्मत एवं उनके चलाने आदि का कार्य।
7.34वीविंग आफॅ वूलने फेब्रिकएक वर्षकक्षा-8 (हाईस्कूल वरीयता)1प्रशिक्षार्थियों को गर्म कपड़ों की हाथ से बुनाई का कार्य सिखाया जाता है।
8.38कटिंग एण्ड स्वींइगएक वर्षतदैव1कपड़े की कटिंग करके सिलाई मशीन द्वारा सिलाई करके गारमेन्ट्स तैयार करना।
9.39फाउन्ड्रीमैनएक वर्षतदैव1बने हुए सांचों के अनुरूप पिघली धातु से पुर्जों की ढलाई करना।
10.40कारपेन्टरएक वर्षतदैव1लकड़ी का फर्नीचर घरेलू सामान आदि का निर्माण करना।
11.41मैकेनिक ट्रेक्टरएक वर्षकक्षा-8 (हाईस्कूल वरीयता)1ट्रैक्टर की मरम्मत एवं उसका रख-रखाव करना, चलाना उसके सम्बंध में सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त करना।
12.42मैकेनिक डीजलएक वर्ष10 वाँ पास (10 + 2 व्यवस्था के अन्तर्गत अथवा उसके समकक्ष)2डीजल इंजन को चलाने, मरम्मत करने सम्बंधी ज्ञान।
13.43अपहोल्स्टरएक वर्षकक्षा-8 (हाईस्कूल वरीयता)1मोटर गाडियों, रेलगाडियों, इवाई जहाज की सीटों को निर्माण लेदर रेक्सीन आदि का कार्य।
14.44प्लम्बरएक वर्षतदैव1नल पानी की लाइन, टंकी, टोटी, वाल्ब आदि की मरम्मत सिनेटरी फिटिंग का कार्य
15.46पेन्टर जनरलदो वर्षतदैव1सम्पूर्ण पेटिंग का कार्य जैसे फर्नीचर व्हीकल पर लिखावट, रंग द्वारा सजावट का कार्य।
16.80मैकेनिक कम्यूनिकेशन इक्यूपमेन्ट मेन्टीनेन्सएक वर्ष10 वाँ पास (10 + 2) के अन्तर्गत2इस व्यवसाय के अन्तर्गत दूर संचार संबंधी विभिन्न प्रकार के उपकरणों की मरम्मत का ज्ञान दिया जाता है।
17.81मैके० कन्ज्यूमर इलैक्ट्रानिक्सदो वर्षहाईस्कूल (विज्ञान एवं गणित) अथवा उसके समकक्ष3इस व्यवसाय के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के कन्ज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स यथा-टी०वी०, टेप रिकार्डर, वी०सी०डी० प्लेयर आदि के मरम्मत एवं निर्माण का ज्ञान दिया जाता है।
18.83डाटा एन्ट्री आपरेटरछ: माह अवधिहाईस्कूल (अग्रेंजी टाइप 30 शब्द प्रति मिनट अनिवार्य) (वरीयता हिन्दी टाइप 30 शब्द प्रति मिनट अथवा कोई स्थानीय भाषा)2इसके अन्तर्गत कम्प्यूटर से लिये जाने वाले विभिन्न प्रकार के कार्य जैसे वर्ल्ड प्रोसेसिंग डाटा वेस तैयार करना आदि से सम्बन्धित ज्ञान दिया जाता है।
19.84नेटवर्क टेक्नीशियनछ: माह अवधिइण्टरमीडिएट (10 + 2 पद्धति)6,8इस व्यवसाय के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटर नेटवर्क से सम्बन्धित हार्डवेयर तथा साफ्टवेयर आदि का ज्ञान दिया जाता है।
20.85कम्प्यूटर एडेड इम्ब्राईडरी एण्ड निडिल वर्कछ: माह अवधिहाईस्कूल (बेसिक कम्प्यूटर ज्ञान अनिवार्य)2इस व्यवसाय के अन्तर्गत कढ़ाई तथा सुई आदि का कार्य कम्प्यूटर नियंत्रित मशीनों द्वारा किये जाने सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
21.86लीथो आफसेट मशीन माइण्डरएक वर्ष10 वाँ पास (10 + 2 व्यवस्था के अन्तर्गत एक विषय के रूप में विज्ञान सहित अथवा उसके समकक्ष)5इसके अन्तर्गत आफसेट मशीन द्वारा मुद्रण कार्य  सम्बन्धी आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाता है।
22.87प्लेट मेकर कम इम्पोजीटरएक वर्षतदैव5इसके अन्तर्गत मुद्रण कार्य सम्बन्धी प्लेट आदि निर्माण का आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाता है।

No comments:

Post a Comment